राजस्थान के झुंझनु जिले के गाँव सीगड़ी में जन्में डॉ घासीराम वर्मा का बचपन अभावों भरा रहा है। पढाई के दौरान वे पैसे-पैसे के लिए मोहताज हुए। परन्तु उन्होंने हिम्मत नही हारी। उन्होंने गणित विषय में पीएच.डी. की। अमेरिका के रोडे आईलैंड विश्वविद्यालय, किग्स्टन में प्रोफेसर तक की यात्रा की।
मात्र यही प्रेरणा की बात नही, असल बात तो यह है कि अपने वेतन में से ४ करोड़ रुपयों से अधिक की राशि गरीब व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सहयोग के साथ-साथ राजस्थान में बालिका छात्रावास निर्माण के निमित्त अर्पित किए।
डॉ. वर्मा के इस सहयोग से अनेक प्रतिभाओं को संबल मिला वहीं बालिका शिक्षा की अलख जागृत हुई।
वर्मा हिन्दी भाषा के पैरोकारों में से भी एक हैं।
यहां ऐसे सपूत डॉ. घासीराम वर्मा के संघर्षमय जीवन की संक्षिप्त झांकी है।
शायद इसको पढ़कर कोई आगे बढ़ने की हिम्मत कर सके----------
मात्र यही प्रेरणा की बात नही, असल बात तो यह है कि अपने वेतन में से ४ करोड़ रुपयों से अधिक की राशि गरीब व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सहयोग के साथ-साथ राजस्थान में बालिका छात्रावास निर्माण के निमित्त अर्पित किए।
डॉ. वर्मा के इस सहयोग से अनेक प्रतिभाओं को संबल मिला वहीं बालिका शिक्षा की अलख जागृत हुई।
वर्मा हिन्दी भाषा के पैरोकारों में से भी एक हैं।
यहां ऐसे सपूत डॉ. घासीराम वर्मा के संघर्षमय जीवन की संक्षिप्त झांकी है।
शायद इसको पढ़कर कोई आगे बढ़ने की हिम्मत कर सके----------