तोलियासर होते हुए पिलानी विद्याध्ययन

घासीराम चौथी कक्षा में कुछ दिनों तोलियासर गया। तोलियासर वाहिदपुरा से कुछ नजदीक था।
बाद में आगे के अध्ययन हेतु नवलगढ़ ठिकाने के ठिकानेदार हेमसिंह राठौड़ के अनुशंसा के आधार पर पिलानी विद्यालय के प्रभारी शुकदेव पांडे ने घासीराम को प्रवेश देते हुए अढ़ाई रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति भी स्वीकृत कर दी।