प्रो. फ्रेडरिक्स का निमंत्रण जहां घासीराम के लिए खुशियों भरा था; वहीं अमेरिका जाने में आवश्यक धन घासीराम के लिए समस्या थी। घासीराम के लिए अमेरिका जाना बहुत दिनों का सपना था; वह पूरा होने का अवसर आया था, अतएवं घासीराम ने बिना संकोच किए प्रो. फ्रेडरिक्स के सामने समस्या रख दी। प्रो. फ्रेडरिक्स ने मुस्काराते हुए धन की समस्या के प्रति आश्वस्त किया। घासीराम को जैसे मुंह मांगी मुराद मिल गई।
प्रो. फ्रेडरिक्स की सलाह : प्रो. फ्रेडरिक्स की सलाह के अनुसार डॉ. घासीराम ने पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप के लिए प्रार्थना पत्र लिखा। पिलानी से प्रिसिंपल मित्रा साहब ने भी एक पत्र इस संबध में लिखा।