घासीराम को सितम्बर माह में फॉर्दम़ यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर बने। दस माह के ८ हजार डॉलर व गर्मियों के दो महिने के १३५० डॉलर यानि कुल ९३५० डॉलर साल भर के। घासीराम को वहां बी.ए. के दो कोर्स व एक कोर्स एम.एस-सी. व पी-एच.डी. के विद्यार्थियों को पढ़ाना होता था।
घासीराम बड़े मनोयोग से मेहनत कराते। इसी दौरान घासीराम ने एक अन्य महिला महाविद्यालय 'मैनहट्टन विले` में अतिरिक्त अध्यापन कराया। सर्वत्र उनकी प्रशंसा हुई। स्वयं की उपयोगिता सिद्ध कर घासीराम को अपना देश याद आया।
घासीराम बड़े मनोयोग से मेहनत कराते। इसी दौरान घासीराम ने एक अन्य महिला महाविद्यालय 'मैनहट्टन विले` में अतिरिक्त अध्यापन कराया। सर्वत्र उनकी प्रशंसा हुई। स्वयं की उपयोगिता सिद्ध कर घासीराम को अपना देश याद आया।